HOME SHANTI : VOLUME OF 20 DAYS
homeshanti#1 10th November 2022 1 साल,1 महिना और 10 दिन बिना घर लौटे गुजर गया है। ऐसे में जूतों की जगह चप्पलों पर नज़र पड़ने लगी है। मैने बहुत समय से उन्हें पहना नहीं है। जूते हमेशा मुझे लंबी यात्रा की याद दिलाते हैं या यूँ कहें कि जूते लंबे उपन्यास को पढ़ने जैसा है और चप्पल घर के दायरे की याद दिलाते हैं; या यूँ कहे तो चप्पल छोटी कहानियों को पढ़ने जैसा है; जिन्हे पहनकर में यहाँ-वहाँ टहल आती हूँ। सो जूतों को दिलासा दिया और चप्पलों को पहनकर घर की तरफ चल दि। सफर की शुरुआत John Denver के ' Country road take me home' गाने से की। चूँकि प्रदेश में All weather सड़कें बन चुकी हैं तो प्लेलिस्ट में भी सदाबहार गानों को प्ले किया। धीरे- धीरे सड़कें पैरों से निकल रही थी औ...